रोजगार मेले में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, क्राफ्ट्समेन कंपनी देगी नियुक्ति 22 जून को सेवा योजन कार्यालय, रुद्रपुर में होगा साक्षात्कार

Spread the love

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 18 जून 2025 – फर्नीचर निर्माण और इंटीरियर डिज़ाइन के क्षेत्र में देशभर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने वाली क्राफ्ट्समेन कंपनी अब जिले के युवाओं को रोजगार देने के लिए आगे आई है। कंपनी का मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट रुद्रपुर स्थित आईआईई सिडकुल पंतनगर में है, जहां से यह लगातार वर्ष 2005 से गुणवत्ता पूर्ण फर्नीचर निर्माण और इंटीरियर प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही है।

अपने उत्पादनों की बढ़ती मांग और विस्तार को देखते हुए कंपनी अब अपनी मैनपावर बढ़ा रही है। इस दिशा में जिला सेवा योजन कार्यालय, उधम सिंह नगर के सहयोग से एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 22 जून 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। यह रोजगार मेला पुलिस लाइन के पास स्थित जिला सेवा योजन कार्यालय, रुद्रपुर परिसर में सुबह से आयोजित होगा।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

चयन की प्रक्रिया:

इस मेले में क्राफ्ट्समेन कंपनी के प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहेंगे, जो उम्मीदवारों का सीधा साक्षात्कार लेकर स्थल पर ही चयन करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के सिडकुल स्थित प्लांट में सीधे नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा

उपलब्ध पद:

पद का नाम योग्यता अनुभव अन्य विवरण
मशीन ऑपरेटर 10वीं/12वीं/ITI अनुभव धारकों को प्राथमिकता शिफ्ट ड्यूटी
CNC ऑपरेटर ITI/Diploma 1 वर्ष वांछनीय फर्नीचर इंडस्ट्री में अनुभव लाभकारी
असिस्टेंट फिनिशर न्यूनतम 8वीं Fresher/अनुभवी ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति
हेल्पर 8वीं पास Fresher आयु 18-35 वर्ष

विशेष लाभ:

  • PF, ESI व अन्य कंपनी सुविधाएं
  • समय पर वेतन भुगतान
  • प्रशिक्षण के अवसर
  • अनुभवी कर्मचारियों को पदोन्नति की संभावना

आवश्यक दस्तावेज:

उम्मीदवारों को साक्षात्कार में आते समय अपने बायोडाटा, शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, और पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) साथ लाना अनिवार्य होगा।

आयोजन स्थल:

📍 जिला सेवा योजन कार्यालय, उधम सिंह नगर (पुलिस लाइन के पास), रुद्रपुर

📅 तारीख: 22 जून 2025 (रविवार)

🕘 समय: प्रातः 9:30 बजे से


नोट: यह अवसर विशेष रूप से स्थानीय युवाओं के लिए है, जो रोजगार की तलाश में हैं और तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्रों में कार्य करना चाहते हैं। जिला सेवा योजन कार्यालय एवं क्राफ्ट्समेन कंपनी के इस संयुक्त प्रयास से युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही स्थायी रोजगार मिलने की संभावनाएं और अधिक सशक्त हुई हैं।

👉 अधिक जानकारी के लिए जिला सेवा योजन कार्यालय में संपर्क करें।


Spread the love