22 June 2025: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि व रविवार का दिन है। द्वादशी की तिथि देर रात 1 बजकर 23 मिनट तक ही रहेगी। साथ ही आज शाम 4 बजकर 57 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा।

Spread the love

आज शाम 5 बजकर 39 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज रात 9 बजकर 32 मिनट पर बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1. आज किसी नए काम की ओर आपका झुकाव हो सकता है, आपके मन में नए- नए विचार आयेंगे ।
  • मूलांक 2. आज आपको बिजनेस में किसी बड़े ग्रुप से जुड़ने का अवसर मिल सकता है।
  • मूलांक 3. आज आप किसी नए विषय पर घरवालों से चर्चा करेंगे, आपके विचारों से घर के सदस्य सहमत होंगे।
  • मूलांक 4. अगर आप किसी काम को शुरू करने की सोच रहे हैं तो उस क्षेत्र से सम्बंधित एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।
  • मूलांक 5. आपका इंटरेस्ट रीडिंग में ज्यादा है, आज आप कोई मनपसंद नॉवेल पूरा पढ़कर खत्म करेंगे।
  • मूलांक 6. आज के दिन आप कुछ नया सीखेंगे इससे आपको भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
  • मूलांक 7. शिल्प कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी कला प्रदर्शन का आज नया अवसर मिल सकता है।
  • मूलांक 8. आज दूसरों के सामने खुलकर अपनी बात रखेंगे, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
  • मूलांक 9. आज आपकी भाषा में मधुरता व सरलता रहेगी, इससे दूसरे लोग आपसे प्रभावित होंगे।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।


Spread the love