उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में एक महिला अपने पति के रहस्यमय व्यवहार की शिकायत लेकर पहुंची। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मामला सबको हैरत में डाल देगा। इस मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि महिला के पति ने एक-दो नहीं बल्कि पांच महिलाओं से शादी की।

Spread the love

सबसे झूठ बोलकर!

इस खुलासे से महिला आयोग हैरान हो गया। आरोपी खुद को रसूखदार बताता। सरकारी नौकरी का हवाला देकर घर से महीनों के लिए गायब हो जाता था। कभी कहता कि एक्सीडेंट हो गया है तो कभी पैसे मांगने के बहाने बनाता। लगातार लोकेशन बदलता और हर बार नया झूठ तैयार रहता। आरोपी ने कई बार अफसरों और नेताओं के साथ खिंचवाई तस्वीरें भी महिला को भेजीं। एक बार तो खुद को ‘पुरस्कार विजेता’ भी बताया।

घर से निकलता तो महीनों तक खबर नहीं मिलती

शिकायतकर्ता महिला ने आयोग को बताया कि शुरुआत में पति का व्यवहार सामान्य था लेकिन जल्द ही वह महीनों के लिए घर से गायब रहने लगा। नौकरी की बात कहकर निकलता फिर महीनों तक उसकी खबर नहीं मिलती। इसी बीच उसके दूसरी महिलाओं से रिश्तों की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

महिला आयोग ने सरकार से मांगा सहयोग

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। आरोपी अब तक आयोग की किसी भी सुनवाई में नहीं पहुंचा है। दो जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात में उन्होंने इस मामले का विशेष रूप से जिक्र किया। ऐसे प्रकरणों में आरोपियों तक पहुंचने के लिए सरकारी मदद की जरूरत बताई।


Spread the love