भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते देर से शुरू हुआ है। 10 ओवर की कटौती की गई है। मैच 80 ओवर का खेला जाएगा।

Spread the love

इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड ने 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिए हैं और 72 रन बना लिए हैं

अभी उसे जीत के लिए 536 रन चाहिए।

हैरी ब्रूक 15 और ओली पोप 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। आकाश दीप को दो और सिराज को एक विकेट मिला। भारत को यह मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है।

इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत 64 रन से आगे की। करुण नायर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और 26 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, राहुल ने 55 रन की पारी खेली। पंत ने तेजी से अर्धशतकीय पारी और 65 रन बनाकर आउट हुए।

पहली पारी में दोहरा शतक जड़ चुके कप्तान गिल ने 161 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 426 रन पर घोषित कर दी। भारत ने कुल 607 रन की बढ़त हासिल की।

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love