
इस साल आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि 7 जुलाई 2025 को रात 11.10 पर शुरू होगी और अगले दिन 9 जुलाई को प्रात: 12.38 पर समाप्त होगी. भौम प्रदोष व्रत के दिन पूजा मुहूर्त रात 07:23 से रात 09:24 तक है.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
भौम प्रदोष व्रत के दिन काले या नीले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. किसी का अपमान न करें. नाखून-बाल नहीं काटें.
प्रदोष व्रत के दिन महादेव को केसर मिश्रित जल अर्पित करें और “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का जाप करें. कहते हैं इससे ऋण से मुक्ति मिलती है.
कर्ज बढ़ता ही जा रहा है, आय का कोई स्त्रोत नजर नहीं आ रहा तो इस दिन महादेव को इत्र लगा गुलाब का फूल अर्पित करें. इससे मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती है.
अगर आप धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

