
अनुभवी जसप्रीत बुमराह इस युवा ब्रिगेड का मार्गदर्शन करते नज़र आ सकते हैं। इस टीम का फोकस भविष्य की तैयारी पर होगा……….


भारत-श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट के लिए इस टीम में बल्लेबाज़ी क्रम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन जैसे युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हैं। इनके साथ अभिषेक शर्मा और आयुष म्हात्रे जैसे ऑलराउंडर्स भी बल्लेबाजी में गहराई ला सकते हैं।
यह संयोजन श्रीलंका की स्पिन-अनुकूल पिचों पर कारगर साबित हो सकता है।टीम में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए में शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम को मजबूती देगी, जबकि आकाशदीप, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा बॉलर्स भी टीम में संतुलन लाने का काम करेंगे। ये युवा गेंदबाज़ न सिर्फ गति और विविधता लाते हैं, बल्कि लंबे फॉर्मेट में लगातार दबाव बनाने की क्षमता भी रखते हैं।
ऑलराउंडर्स और नए चेहरे-नीतीश, प्रियांश को मौका?
टीम में नीतीश रेड्डी, दिग्वेश राणी और प्रियांश आर्य जैसे नए चेहरों को भी देखा जा सकता है, जो घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा कर रहे हैं। ये खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर चयनकर्ताओं को विकल्प देने के साथ टीम को बहुआयामी मजबूती देंगे।
इनका चयन भविष्य की टेस्ट टीम की बुनियाद मजबूत कर सकता है। इन खिलाड़ियों की फील्डिंग, फिटनेस और टेम्परामेंट ने इन्हें अलग पहचान दी है। अगर इन्हें मौका मिला, तो ये श्रीलंका जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।
अभी आधिकारिक टीम घोषित नहीं
गौरतलब है कि अभी तक बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है। ऊपर दी गई टीम एक संभावित चयन है, जो हालिया प्रदर्शन और चयनकर्ता की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। असली टीम की पुष्टि आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगी।
फिलहाल चयन से जुड़े संकेतों और घरेलू टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियों की फॉर्म को आधार मानकर यह संभावित सूची तैयार की गई है। वहीं, बीसीसीआई की ओर से फाइनल स्क्वाड के घोषणा होनी की उम्मीद है। ऐसे में फैंस की निगाहें अब बोर्ड की घोषणा पर टिकी हैं।
IND vs SL सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम-
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, आयुष म्हात्रे, साईं सुदर्शन, प्रियांश आर्य , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, दिग्वेश राणी, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आकाशदीप जसप्रीत बुमराह।

