रुद्रपुर, 08 जुलाई 2025देश के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 19 जुलाई को प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक और औद्योगिक हलकों में तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को सिडकुल के प्रबंध निदेशक श्री सौरभ गहरवार ने जिला प्रशासन व उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल—स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर—का स्थलीय निरीक्षण किया।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट


निरीक्षण के उपरांत श्री गहरवार ने बताया कि गृह मंत्री के स्वागत में एक भव्य औद्योगिक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख औद्योगिक इकाइयाँ अपने उत्पादों और नवाचारों को प्रस्तुत करेंगी। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट और अतिविशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ देशभर से नामचीन उद्योगपतियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, बैठने की व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टॉल, प्रवेश-निकास मार्ग आदि व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया गया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शाशनी, अपर निदेशक उद्योग श्री शिखर सक्सेना, उप निदेशक श्री महावीर सजवाण, उप जिलाधिकारी श्री मनीष बिष्ट, ओसी श्री गौरव पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की और महाप्रबंधक उद्योग श्री विपिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को लेकर जिले में प्रशासनिक और औद्योगिक हलकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अमित शाह के आगमन से रुद्रपुर की औद्योगिक छवि को राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान मिलेगी।

