
रुद्रपुर,देहरादून। उत्तराखण्ड की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन (द्वितीय सत्र) आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त, 2025 तक विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत किया जाएगा। इस संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मंत्रिमण्डल के प्राधिकरण के तहत लिया गया है।
विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री धनंजय चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के वर्षाकालीन अधिवेशन की तिथि, समय और स्थान निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव मंत्रिमण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। मंत्रिमण्डल ने इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को सौंपा था।


मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा का वर्षाकालीन अधिवेशन भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित करने की संस्तुति की गई है। तदनुसार, आवश्यक कार्यवाही के लिए विधान सभा सचिवालय को सूचना प्रेषित कर दी गई है।
गौरतलब है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है और वहां विधानसभा सत्रों का आयोजन राज्य की प्रशासनिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। वर्षाकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, विधेयकों और जनहित के विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

