
रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड-15 दोपहरिया से भाजपा प्रत्याशी जसविंदर सिंह उर्फ बंटी खुराना को ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी पॉश कॉलोनियों में भी अपार समर्थन मिल रहा है। सोमवार को उन्होंने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सैमग्रिंस कॉलोनी, स्प्रिंगडेल कॉलोनी, डायनामिक कंपनी परिसर और शिमला पिस्तौर कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।

बंटी खुराना ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओं को गले लगाकर भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह और प्रेम उनके लिए बड़ी ताकत है और वे दोपहरिया पंचायत क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
पॉश कॉलोनियों के लोगों ने भी बंटी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि वे भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। बंटी खुराना ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।
इस अवसर पर राजू तिवारी, मंगत राम, जसपाल सिंह चीमा, शैकी बोहरा, प्रभजोत सिंह, अधिवक्ता कुलवीर सिंह ढिल्लो समेत कई समर्थक मौजूद रहे।
संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!


