
रुद्रपुर/किच्छा। आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनज़र वार्ड संख्या 14 कुर्रैया और 16 प्रतापपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को नई गति मिल रही है। प्रत्याशी अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ मिलकर विभिन्न ग्रामसभाओं में नुक्कड़ सभाओं और डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम चला रहे हैं।
वार्ड 14 कुर्रैया में डोर-टू-डोर प्रचार और कांवड़ सेवा
वार्ड संख्या 14 के अंतर्गत कुर्रैया, दरऊ, सैजना, रामनगर और भमरौला ग्रामसभाओं में जनसंपर्क करते हुए चुनाव प्रचार को धार दी गई। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा और वर्तमान विधायक शिव अरोड़ा की मौजूदगी ने प्रचार को और ऊर्जा दी।


श्रावण मास के अवसर पर क्षेत्र में आए कांवड़ियों की सेवा कर प्रत्याशी ने जनसेवा के अपने संकल्प को दर्शाया। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों से बैलेट पेपर पर उगते हुए सूरज के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर समर्थन देने की अपील की गई।
प्रतापपुर में तिलकराज बेहड़ के साथ कप-प्लेट पर वोट की अपील
दूसरी ओर, जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी प्रेम आर्या ने वार्ड संख्या 16 प्रतापपुर में लोकप्रिय विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ मिलकर गुरुद्वारा लेन नजीमाबाद बंदा समेत कई ग्रामसभाओं में नुक्कड़ सभाएं कीं।
तिलकराज बेहड़ ने लोगों से 28 जुलाई 2025 को कप-प्लेट चुनाव चिन्ह पर भारी मतदान कर प्रेम आर्या को विजयी बनाने की पुरजोर अपील की।
सभाओं में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई। गांव-गांव में प्रत्याशी को स्थानीय लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है, जिससे साफ है कि चुनावी मैदान में प्रतिस्पर्धा बेहद दिलचस्प मोड़ पर है।

