रुद्रपुर, 27 जुलाई 2025 – श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए अल्पाइन गियरवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठान में एक दिवसीय अखंड श्री रामचरितमानस पाठ और भंडारे का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि श्री आनंद परिहार ने बताया कि यह आयोजन समस्त कर्मचारियों, परिवारजनों एवं श्रद्धालुजनों के सामूहिक भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक है।
पाठ प्रारंभ:


रविवार, 27 जुलाई 2025
प्रातः 8:00 बजे
पाठ समापन एवं भंडारा:
सोमवार, 28 जुलाई 2025
दोपहर 12:00 बजे
इस धार्मिक आयोजन में श्रीरामचरितमानस के पावन श्रवण और सत्संग के साथ-साथ भन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। समापन के उपरांत विशाल भंडारे में सभी आमंत्रित श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया जाएगा।
आनंद परिहार ने बताया कि,
“हम समस्त श्रद्धालुओं को 27 जुलाई को अखंड पाठ में सहभागी बनने एवं 28 जुलाई को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने हेतु सादर आमंत्रित करते हैं। आपकी उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत शुभ, प्रेरणादायक और संबल देने वाली होगी।”
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संगठनात्मक एकता, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को मजबूती देने का प्रयास है। जय श्रीराम के जयघोष के साथ परिसर गूंजायमान रहेगा।
“श्रीरामचरितमानस पाठ, जहां श्रद्धा मिले संसेकल्प से – वहीं से आरंभ होता है आत्मिक उत्थान।”
🖋️ रिपोर्ट – अवतार सिंह बिष्ट, विशेष संवाददाता, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स
रुद्रपुर, उत्तराखंड

