भारत और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद 25 प्रतिशत और टैरिफ लगा दिया. इस तरह कुल 50 प्रतिशत टैरिफ हो गया.

Spread the love

ट्रंप से पत्रकारों ने भारत से बातचीत को लेकर सवाल किया. रॉयटर्स के मुताबिक इसके जवाब में ट्रंप ने सख्त रवैया दिखाते हुए कहा कि मसला हल होने तक कोई बातचीत नहीं होगी.अवतार सिंह बिष्ट हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स मुख्य संपादक उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी रुद्रपुरउत्तराखंड

ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है. ये दोनों ही देश 50-50 प्रतिशत टैरिफ का बोझ झेलने के लिए लगभग तैयार हैं. ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत से अब ट्रेड डील को लेकर बातचीत में तेजी आ सकती है. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, नहीं, ”जब तक हम ये मसला हल नहीं कर लेते हैं, तब तक बात नहीं होगी.”

भारत-अमेरिका की क्यों अटकी है ट्रेड डील

ट्रंप भारत पर ट्रेड डील को लेकर काफी दबाव बना रहे थे. वे चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर को लेकर समझौता करे. अमेरिका के डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार को खोल दिया जाए, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. उसने इस मामले पर क्लियर मैसेज दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (7 अगस्त) को कहा कि देश के लिए किसान सबसे पहले हैं. उनसे जुड़े मुद्दों पर समझौता नहीं होगा.

भारत के प्रति क्यों सख्त रवैया दिखा रहे हैं ट्रंप

ट्रंप नाराजगी ट्रेड डील से शुरू हुई और इसके बाद वे रूस का नाम लेकर सख्त रवैया दिखाने लगे. ट्रंप सरकार की तरफ से कहा गया कि भारत, रूस से तेल खरीदता है, ट्रंप इससे नाराज हैं. अमेरिका का कहना है कि रूस अपने पैसे का इस्तेमाल युद्ध के लिए कर रहा है.


Spread the love