
उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स | अवतार सिंह बिष्ट | रुद्रपुर, उधम सिंह नगर


उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 29 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान सात जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
येलो अलर्ट वाले जिले
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
सरकार और प्रशासन अलर्ट पर
लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में भूस्खलन और आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन को कहा गया है कि पूरी सतर्कता बरती जाए और अधिकारी अपने मोबाइल हर समय चालू रखें, ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत रेस्पॉन्ड किया जा सके।
एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की टीमें तैनात
आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को निगरानी पर लगाया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तरकाशी और चमोली पर विशेष नजर
फिलहाल राज्य के उत्तरकाशी और चमोली जिले पहले से आपदा की मार झेल रहे हैं। यदि यहां पुनः भारी बारिश होती है तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। शासन और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

