करवाचौथ एक महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है, जो खासकर विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। यह पर्व पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए मनाया जाता है।

Spread the love

पूरे दिन बिना खाए-पिए पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. शाम को जब चांद निकलता है, तो महिलाएं छलनी से चांद और फिर अपने पति का दर्शन कर व्रत खोलती हैं.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

करवा चौथ की पौराणिक कहानी

एक समय की बात है, एक साहूकार की सात बेटियां और एक बेटा था. सभी बहनों ने करवा चौथ का व्रत रखा, लेकिन सबसे छोटी बहन भूख से व्याकुल हो उठी. उसका भाई उसे तंग करने के लिए पहाड़ी पर दीपक जलाकर बोला – “देखो, चांद निकल आया है.” बहन ने भाई की बात पर विश्वास कर व्रत तोड़ लिया. इसके परिणामस्वरूप उसके पति की मृत्यु हो गई. वह रोती-बिलखती देवी पार्वती की शरण में गई. देवी ने कहा – “तुमने अधूरा व्रत किया है, इसलिए यह दुख मिला. अब पूरे विधि-विधान से व्रत करो.” बहन ने पूरे वर्ष श्रद्धा से व्रत किया, जिससे देवी प्रसन्न हुईं और उसके पति को जीवनदान मिला.

चन्द्र दर्शन के बाद ही क्यों होता है व्रत पूरा

करवा चौथ के व्रत में महिलाएं चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं, क्योंकि चांद को सौंदर्य, शांति और लंबी आयु का प्रतीक माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, चंद्र देव को पति की आयु बढ़ाने वाला और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि देने वाला देवता माना गया है. इसलिए महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर, उसके दर्शन के बाद ही व्रत तोड़ती हैं, ताकि उनके पति की दीर्घायु, स्वास्थ्य और दांपत्य जीवन में हमेशा प्रेम बना रहे.

करवा चौथ के दिन क्यों सुनना चाहिए कथा

करवा चौथ के दिन व्रत कथा सुनना बहुत जरूरी माना गया है, क्योंकि इससे व्रत पूर्ण होता है और इसका फल संपूर्ण रूप से प्राप्त होता है. कथा सुनने से देवी पार्वती और भगवान शिव की कृपा मिलती है, जिससे पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही, यह कथा सिखाती है कि सच्ची श्रद्धा से किया गया व्रत हमेशा सफल होता है. इसलिए करवा चौथ की पूजा में व्रत कथा सुनना प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक माना गया है.

चंद्र दर्शन का क्या महत्व है?

करवा चौथ में चंद्र दर्शन का आध्यात्मिक महत्व बहुत गहरा है. हिंदू धर्म में चंद्रमा को शीतलता, प्रेम, स्थिरता और आयु का प्रतीक माना गया है. जब महिलाएं व्रत के बाद चंद्रमा का दर्शन कर अर्घ्य देती हैं, तो यह उनके जीवन में शांति, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. धार्मिक मान्यता है कि चंद्र देव भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान हैं, इसलिए उनकी पूजा से शिव-पार्वती दोनों का आशीर्वाद मिलता है.

छन्नी से क्यों देखा जाता है पति का चेहरा

छन्नी में कई छोटे-छेद होते हैं. जब महिलाएं इसे चांद की ओर रखकर देखती हैं, तो कई छाया बनते हैं. फिर उसी छन्नी से अपने पति का चेहरा देखा जाता है. मान्यता है कि जितने प्रतिबिंब दिखाई देते हैं, पति की आयु उतनी ही बढ़ती है. इस रस्म के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है.

करवा चौथ के दिन श्रृंगार करने का विशेष महत्व होता है. आमतौर पर इस दिन हर व्रती सोलह श्रृंगार करती है. ऐसा माना जाता है कि इससे माता करवा प्रसन्न होती हैं और व्रती को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

करवा चौथ पर करें सोलह श्रृंगार

धार्मिक मान्यता के अनुसार करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिला को सोलह श्रृंगार करना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. पूजा शुरू करने से पहले महिलाओं को सिंदूर, आलता, मेंहदी, कमरबंद, पायल, मांग टीका, मंगलसूत्र, झुमका, बाजूबंद, बिछिया, बिंदी, नथ, अंगूठी, गजरा, काजल और चूड़ियां पहनकर श्रृंगार करना चाहिए. इसके बाद पूजा में बैठना चाहिए.

श्रृंगार का महत्व

मान्यता है कि इस दिन यदि सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, तो उनके पति की आयु लंबी होती है. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली और शांति आती है. सोलह श्रृंगार में शामिल प्रत्येक श्रृंगार का अपना अलग महत्व और भाव होता है, जैसे- सुहागिन महिला के हाथों की मेंहदी पति-पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाता है. गले का मंगलसूत्र दोनों के रिश्ते की मजबूती दर्शाता है. वहीं सुहागिन महिलाओं के माथे पर सजी बिंदी सौभाग्य और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.


Spread the love