इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाया जाएगा. यह दीपावली ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाली है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार दिवाली पर एक अत्यंत दुर्लभ और शक्तिशाली योग का निर्माण हो रहा है, जिसे ‘हंस महापुरुष राजयोग’ कहा जाता है.

Spread the love

यह योग लगभग 100 साल बाद बन रहा है. इस विशेष योग का निर्माण देवगुरु बृहस्पति के गोचर के कारण हो रहा है.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

ज्योतिष शास्त्र में हंस महापुरुष राजयोग को एक अत्यंत शुभ और शक्तिशाली योग माना जाता है. यह तब बनता है जब देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क या अपनी स्वराशि धनु या मीन में स्थित होते हैं और केंद्र भाव (पहला, चौथा, सातवां या दसवां) में होते हैं. इस बार दिवाली से ठीक पहले 18 अक्टूबर को देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. यह योग जातक को अपार धन, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि और ज्ञान प्रदान करने वाला माना जाता है.

किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ?

हंस महापुरुष राजयोग के बनने से कुछ राशियों के लिए यह दिवाली खुशियों की नई सौगात लेकर आएगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, खासकर कर्क, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को इस योग से विशेष लाभ मिलने की संभावना है.

कर्क राशि: यह योग कर्क राशि वालों के लग्न भाव यानी पहले स्थान में बनेगा. यह उनके करियर और आर्थिक जीवन के लिए बेहद शुभ साबित होगा. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, मान-सम्मान बढ़ेगा और विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह योग दशम भाव यानी कर्म स्थान में बनेगा, जो किसी वरदान से कम नहीं होगा. कार्यक्षेत्र में बड़े अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होने के संकेत हैं.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए हंस महापुरुष राजयोग नवम भाव यानी भाग्य स्थान में बनेगा. इससे उन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. धार्मिक और मांगलिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कुल मिलाकर, 100 साल बाद बन रहा यह दुर्लभ योग कई राशियों के लिए धन, सफलता और सम्मान के नए द्वार खोलेगा, जिससे यह दिवाली और भी यादगार बनेगी.✧ धार्मिक और अध्यात्मिक


Spread the love