रूद्रपुर आज दोपहर श्याम टाकीज रोड़ पर स्थित नानक ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से प्रतिष्ठान में रखा लाखों कीमत का सामान जल कर राख हो गया। मामले की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के आये दो वाहनों ने काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। इस दौरान मार्ग पर काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। जानकारी के अनुसार श्याम टाकीज रोड़ पर हरीश घई का नानक ट्रेडर्स नाम से प्रतिष्ठान है। बताया जाता है कि बुध्वार दोपहर दुकान के पीछे बने गोदाम में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे दुकान स्वामी घई सहित काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना दमकल विभाग को देने के साथ ही कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। थोड़ी देर में ही दमकल विभाग के दो वाहन भी आ पहुंचे और उन्होंने जनसहयोंग से आग बुझाने का काम तत्परता से शुंरू कर दिया। काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका। प्रतिष्ठान स्वामी ने बताया कि आग की इस घटना में काफी नुकसान होने की संभावना है। जिसका आंकलन बाद में किया जायेगा।
Related Posts
कुर्मी महासभा प्रदेश,जिला और महानगर कार्यकारिणी का गठन
- Avtar Singh Bisht
- December 23, 2024
- 0
उत्तराखंड सरकार ने भू माफियाओं पर कसना शुरू दिया है शिकंजा, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, 1000000 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति पर भू माफिया का है कब्जा, उधम सिंह नगर में हो सकती है । संगठित भूमाफियाओं पर कार्रवाई। देहरादून भू माफियाओं के विरुद्ध कप्तान अजय सिंह आईपीएस की बड़ी कार्रवाई
- Avtar Singh Bisht
- October 31, 2023
- 0
रूद्रपुर, 18 जुलाई,2024/सांसद श्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक एपीजे सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में गत दिनों हुई वर्षा से जनपद में आई बाढ़, जलभराव से हुए क्षति एवं आपदा राहत कार्यों की जानकारी लेते हुए सांसद श्री भट्ट ने आपदाओं के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा व विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है इसलिए अधिकारी कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें।
- Avtar Singh Bisht
- July 18, 2024
- 0