इस वक्त पाकिस्तान अगर किसी एक नाम से सबसे ज्यादा खौफ खाता है, तो वह नाम है अहमद काजिम (अहमद काजिम)। यह कोई आम आतंकवादी नहीं, बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) यानी ‘पाकिस्तानी तालिबान’ का वो नया और सबसे क्रूर कमांडर है, जिसने पिछले कुछ ही महीनों में पाकिस्तान की सेना और सरकार की नींद हराम कर दी है।

Spread the love

उसके जुल्म और बर्बरता की कहानियां ऐसी हैं, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए।

कौन है यह ‘मौत का सौदागर’?

अहमद काजिम TTP की स्पेशल ऑपरेशन विंग, जिसे ‘टिहरी गज़वा’ के नाम से जाना जाता है, का प्रमुख है। यह विंग TTP के सबसे खतरनाक और घातक हमलों को अंजाम देती है। काजिम को सीधे TTP के सरगना नूर वली महसूद का दाहिना हाथ माना जाता है। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान का रहने वाला है और उसे गुरिल्ला युद्ध, आत्मघाती हमले और IED ब्लास्ट का एक्सपर्ट माना जाता है।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

100 सैनिकों का कातिल, ISI की सबसे बड़ी नाकामी

पाकिस्तानी सेना के दस्तावेजों और खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद काजिम अकेले 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

  • सितंबर 2024 का हमला: उसने चित्राल जिले में एक बड़े सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 12 से ज्यादा सैनिक मारे गए।
  • दिसंबर 2024 का आत्मघाती हमला: उसने बन्नू में एक सैन्य ठिकाने पर आत्मघाती हमला करवाया, जिसमें 25 सैनिक मारे गए थे।
  • लगातार हो रहे हैं IED ब्लास्ट: उसकी यूनिट लगातार पाकिस्तानी सेना के वाहनों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट करती रहती है, जिसमें आए दिन सैनिकों की मौत होती है।

उसकी इन हरकतों ने पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली आर्मी चीफ, जनरल असीम मुनीर और खुफिया एजेंसी ISI की नाक में दम कर रखा है। पाकिस्तान की सेना और सरकार उस पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।

अफगानिस्तान में मिला है ‘सुरक्षित ठिकाना’

पाकिस्तानी अधिकारियों का आरोप है कि अहमद काजिम और TTP के कई बड़े कमांडर अफगानिस्तान में बैठकर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ‘आतंक की फैक्ट्री’ चला रहे हैं। उनका कहना है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इन्हें पूरा संरक्षण दे रही है। हालांकि, अफगान तालिबान इन आरोपों से हमेशा इनकार करता रहा है।

अहमद काजिम का बढ़ता कद यह दिखाता है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद का जो ‘सांप’ भारत और अफगानिस्तान के लिए पाला था, अब वही सांप पलटकर उसे ही डस रहा है। और जब तक पाकिस्तान अपनी आतंकवाद समर्थक नीतियों को पूरी तरह से नहीं छोड़ता, तब तक अहमद काजिम जैसे ‘शैतान’ उसी की धरती पर पैदा होते रहेंगे और उसी के खून से होली खेलते रहेंगे।


Spread the love