23 वर्षों की लंबी लड़ाई के पश्चात नव वर्ष 2024 में राज्य सरकार से न्याय की उम्मीद जगी
Hindustan Global, Times, प्रिंट न्यूज़,
शैल ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड, (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)
दिनांक 5/ 1 /2024 को राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच के प्रदेश महामंत्री भगवान जोशी ने देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले 26 दिसंबर से चल रहे आंदोलन तथा आमरण अनसन की समाप्ति की घोषणा पर उम्मीद जताई है कि प्रवर समिति के सम्मानित अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जल्द ही अपने आश्वासन के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता करेंगे तथा 23 वर्षों से अपने अधिकारों की लम्बी लड़ाई लड़ रहे 15 000 चिन्हित तथा सभी वास्तविक वंचित राज्य आंदोलनकारियों को उनकी मांग के अनुसार न्याय दिलाने का ईमानदारी से प्रयास करेंगे।
जैसा की गत दिवस दिनांक 3 /1 /2024 को आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को माननीय मंत्री जी ने ठोस आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही विशेष सत्र की घोषणा होने जा रही है तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से बातचीत कर आंदोलनकारियों की सभी स्तर की समस्याओं का स्थाई समाधान जनवरी माह में अवश्य ढूंढ लिया जाएगा क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के गत दिनों खटीमा आगमन पर वरिष्ठ आंदोलनकारी माननीय प्रकाश तिवारी एवं एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मिलने गए शिष्टमंडल को भी पूरी तरह आश्वस्त किया था कि हर हाल में जनवरी माह में सत्र लाया जा रहा है तथा उनके द्वारा की गई समस्त घोषणाओं का हर हाल में समाधान निकाल लिया जाएगा ।
अतः खटीमा सहित संपूर्ण उत्तराखंड के आंदोलनरत राज्य आंदोलनकारियों के लिए 2024 जनवरी माह का समय बहुत निर्णायक रहने की उम्मीद है जिसमें की 10% क्षेतिजआरक्षण चिन्हिकरण तथा समान पेंशन पर निर्णय होने की उम्मीद उत्तराखंड के पिछले 23 वर्षों से संघर्षरत आंदोलनकारी को है।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भगवान जोशी
प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद