दिनांक 21.01.2024
अयोध्या श्री राम जन्मभूमि में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर श्री राम धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट रजिस्टेंस के द्वारा सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रभु राम के प्रति आस्था जताते हुए कलाकारों ने बहुत ही रोचक एवं मनोरंजन दृश्यै का मंचन किया। संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत
अतिथि के रूप में एक दिवस रामलीला का शुभारंभ किया गया।
लीला मंचन में बाणासुर रावण संवाद सीता स्वयंवर गीत माला तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद में दर्शकों का मनमोह लिया।
समिति ने आगंतुको का स्वागत करते हुए सबको प्रभु राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बहुत-बहुत बधाई जी। अंत में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
तथा 500 दीपक जलाकर 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी को ज्वलनत कर दीपावली मनाई गई। आखरी में प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर जगदीश नेगी, सतीश नेगी, अर्जुन सिंह दिगंबर सिंह नेगी संग्राम सिंह रावत सागर सिंह नेगी, भुवन थपलियाल, विनोद डबराल, सौरभ पवार प्रियांशु पोखरियाल सृष्टि बिष्ट गिरधारी लाल शर्मा रिया बिष्ट रवि रावत रिया वडथवाल विनोद डबराल हेमंत बड़थवाल नरेंद्र गोसाई राजेंद्र रावत सुनील नेगी विनोद जखवाल बलबीर सिंह अजय बलवंत सिंह रावत रावत प्रदीप बुद्ध कोठी चिंतामणि जख्वाल प्रेम सिंह राणा सरदार सिंह रावत, हर्ष प्रकाश कला, मातवर सिंह रावत,कुंवर सिंह डंगवाल, रवि राणा, राकेश चौहान सुनील रावत सत्येंद्र सिंह नेगी गोपाल दत्त मंडोला पार्वती रावत मधुर रावत, जगदीश खडायत, सुशील कुलश्रीरी, जगदीश खड़ायत आदि उपस्थित थे।