
Hindustan Global Times,
प्रिंट न्यूज़ -शैल ग्लोबल टाइम्स । अवतार सिंह बिष्ट, (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)





प्रिंट न्यूज़ -शैल ग्लोबल टाइम्स । अवतार सिंह बिष्ट, (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)




आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को उत्तराखंड जल संस्थान पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन शाखा ऋषिकेश के शाखा अध्यक्ष श्री नितिन भारद्वाज शाखा सचिव श्री निशु शर्मा द्वारा श्री शिव प्रसाद उनियाल श्री मेहरबान सिंह श्री जितेंद्र राजभर श्री सुरेंद्र कुमार एवं श्री सुरेंद्रनाथ के साथ पेयजल तकनीकी फील्ड संगठन से त्यागपत्र देकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश द्वारा कर्मचारी एवं विभाग हित में निरंतर किये जा रहे हैं कार्यों से प्रेरित होकर संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी गढ़वाल मंडल महामंत्री शिशुपाल रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष लाल सिंह रौतेला की उपस्थिति में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की सदस्यता ग्रहण की गई है । प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला ने सभी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कर्मचारी हित में एकजुट रहने का हवाहन किया गया । निवेदक रमेश बिंजोला प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश देहरादून

प्रिंट न्यूज़ -शैल ग्लोबल टाइम्स । अवतार सिंह बिष्ट, (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

