
साथ ही 2025 की शुरुआत में इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और शुक्र का संयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही यह अवधि करियर के लिहाज से फलदायी साबित होगी। इस दौरान आपके करियर में तरक्की देखने को मिलेगी। इस दौरान काम के सिलसिले में की गई कई यात्राएं भी आपके लिए बहुत फलदायी साबित हो सकती हैं। वहीं इस दौरान आपकी आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और शुक्र का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यापार में विस्तार होगा और नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। आय में वृद्धि होगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि और शुक्र की युति मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे और आपके नेतृत्व गुणों में निखार आएगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने के पूरे योग हैं। स्टूडेंट्स जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। वहीं इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
