2024: हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए पंजाब के तीन तीर्थ यात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इसके अलावा बदरीनाथ धाम में भी हृदयगति रुकने से एक तीर्थयात्री ने दम तोड़ा।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

इसी के साथ हेमकुंड साहिब समेत चारों धाम में हृदयगति रुकने से मरने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 62 पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब के माछीवाड़ा (लुधियाना) निवासी कुलवंत सिंह (64) को अटलाकोटी हिमखंड और लुधियाना निवासी जसवेंद्र सिंह (60) को रामढुंगी के पास सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद घांघरिया चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

w

वहीं, हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया में ठहरे पंजाब के रुस्तमगढ़ (संगरूर) निवासी सुरजीत सिंह (35) रविवार को अपने कमरे में मृत मिले। मौत की वजह हृदयगति रुकना बताया जा रहा है। वहीं, स्वजन के साथ बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे अटाली (महाराष्ट्र) निवासी कैलाश हरिश्चंद्रा पाटिल (49) ने भी सीने दर्द उठने के बाद दम तोड़ दिया।


Spread the love