बदरीनाथ धाम में 25 वर्षीय सूर्यराग नए नायब रावल होंगे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने टिहरी रियासत के राज परिवार की सहमति से खाली चल रहे नायब रावल पद पर सूर्यराग का चयन किया।

Spread the love

   शुक्रवार को देहरादून पहुंच कर नवनियुक्त नायब रावल ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से मुलाकात की। शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर सूर्यराग नायब रावल का पदभार ग्रहण करेंगे। बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद बीकेटीसी ने नायब रावल अमरनाथ केवी नंबूदरी को रावल पद पदोन्नति दी।

जिससे नायब रावल पद पर खाली हो गया था। बीकेटीसी ने इस पद पर चयन प्रक्रिया शुरू कर केरल से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए। शैक्षिक योग्यता व अन्य अहर्ताओं पर बीकेटीसी ने साक्षात्कार के बाद सूर्यराग का इस पद के लिए चयन किया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से नवनियुक्त नायब रावल को बधाई दी।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर 8393021000

राज परिवार नियुक्त करता है नायब रावल

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर एक्ट 1939 में नायब रावल के पद पर नामांकित करने का अधिकार टिहरी के महाराजा को दिया गया है। इस क्रम में बीकेटीसी ने टिहरी रियासत के महाराजा मनुजयेंद्र शाह से सहमति लेकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की। साक्षात्कार बोर्ड में सदस्य के रूप में राज परिवार ने नामित एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया। नायब रावल पद पर दक्षिण भारत के केरल राज्य के नंबूदरी ब्राह्मण नियुक्त होते हैं। नायब रावल ही पदोन्नत होकर बदरीनाथ धाम के रावल नियुक्त होते हैं।


Spread the love