उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के 45 बड़े बकायेदार 83 करोड़ 69 लाख रुपये का कर्ज दबाये बैठे हैं। बैंक कई बार ऋण जमा करने के लिए इन बकायेदारों को नोटिस भेज चुका है। अब इनके खिलाफ सरफेसी की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की मुख्य शाखा हल्द्वानी के 18 बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी की कार्रवाई चल रही है। इनमें 11 की संपत्ति सरफेसी की धारा 13 (4) के तहत कब्जे में लेने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल ने आदेश दे दिए हैं। इसी तरह बैंक की काशीपुर शाखा में 22 बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी की कार्यवाही की जा रही है। इनमें से आठ बकायेदारों की संपत्ति को कब्जे में लेने के लिए जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर ने आदेश जारी कर दिए हैं। देहरादून शाखा में दो, बाजपुर और खटीमा शाखा में एक-एक बकायेदार की बंधक संपत्ति पर भौतिक कब्जा करने के संबंधित जिलाधिकारियों ने आदेश जारी किए हैं। जिन 23 बकायेदारों पर सरफेसी की धारा 13 (4) के तहत कार्रवाई की गई है उन्हें बैंक पर 60 करोड़ 31 लाख रुपये बकाया है।

Uttarakhand Forest Fire: जब चलती गाड़ी पर गिरा जलता पेड़…जानें आगे क्या हुआ? दहशत में कटी 50 परिवारों की रात

ऋण ना चुकाने वाले बकायेदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। 45 बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी की कार्रवाई की जा रही है। 23 बकायेदारों की संपत्ति को भौतिक कब्जे में लेने के लिए डीएम आदेश जारी कर चुके हैं। बंधक संपत्ति को कब्जे में लेने के बाद नीलामी की जाती है। – नीरज बेलवाल, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक।

इन पर होगी कार्रवाई
बकायेदार शाखा धनराशि (लाख में)
गोल्ज्यू इंफ्रा डेवलपर्स मुख्य शाखा हल्द्वानी 1421.61
हरि बालाजी इंफ्राटेक मुख्य शाखा हल्द्वानी 541.63
महाकालेश्वर एसो मुख्य शाखा हल्द्वानी 738.82
अनंता बिल्डकॉम मुख्य शाखा हल्द्वानी 213.25
पृथ्वी इंफ्रा डेवलपर्स मुख्य शाखा हल्द्वानी 287.63
सृष्टि स्टील काशीपुर 1385.38
शिवास्था इंडस्ट्रीज काशीपुर 328.74
बिग बैंग काशीपुर 212.04


Spread the love