हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट,रूद्रपुर उत्तराखंड संसद में ‘स्मोक अटैक’ में 6 किरदार बताए जा रहे हैं. इसमें 5 आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शख्स की तलाश जारी है. लोकसभा के अंदर ‘स्मोक अटैक’ करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Spread the love

इसमें एक आरोपी सागर शर्मा है जबकि दूसरा आरोपी मनोरंजन डी है. जानकारी के मुताबिक मनोरंजन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से संसद में एंट्री पास के लिए बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा और उनके ऑफिस का चक्कर लगा रहा था.

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट,रूद्रपुर उत्तराखंड

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 2 लोगों के लिए एंट्री पास जारी किए गए थे. आरोपी मनोरंजन डी मैसूरु से आया था. वह अक्सर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के ऑफिस में आता-जाता था. मनोरंजन डी ने सागर शर्मा को अपना दोस्त बताया था और नई संसद देखने के बहाने उन्हें पास जारी कराए थे.

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट,रूद्रपुर उत्तराखंड

सांसद प्रताप सिम्हा के करीबी सूत्रों ने ने बताया कि सांसद के आदेश पर बुधवार के लिए 3 पास जारी किए गए थे. हालाकि एक व्यक्ति और एक महिला को वापस लौटना पड़ा. क्योंकि वह अपने बच्चे के साथ आई थीं. जिसका नाम एंट्री पास में उल्लेखित नहीं था.

पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को अऱेस्ट किया है, उसमें सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है, जबकि मनोरंजन डी बेंगलुरु का निवासी है. इन दोनों आरोपियों ने लोकसभा के अंदर स्मोक अटैक किया था. जबकि संसद के बाहर से पुलिस ने हरियाणा की रहने वाली नीलम और महाराष्ट्र के निवासी अमोल शिंदे को अरेस्ट किया है.

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट,रूद्रपुर उत्तराखंड

सूत्रों के मुताबिक सागर शर्मा 2 साल तक बेंगलुरु में रहा था. इसके बाद वह अगस्त 2023 में लखनऊ लौट आया था. सागर लखनऊ का रहने वाला है. सागर की मां ने कहा बेटा धरना प्रदर्शन करने की बात कहकर गया था. वह बैटरी रिक्शा चलाता है. 2 दिन पहले ही दिल्ली गया था. वह कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करता. उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं. घर में सिर्फ चार लोग हैं. आरोपी सागर, एक बहन और माता-पिता. परिवार 15 साल से लखनऊ के रामनगर में रह रहा है.

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट,रूद्रपुर उत्तराखंड

सद की सुरक्षा में चूक के चलते लोकसभा सचिवालय के आठ कर्मचारियों पर गाज गिरी है। दरअसल सुरक्षा में चूक के चलते इन सातों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा सचिवालय के जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनकी पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित्त और नरेंद्र के रूप में हुई है।

संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर हंगामा
गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को घटना के बारे में जानकारी दी और घटना की निंदा की। राजनाथ सिंह ने सांसदों से संसदीय पास जारी करने में सावधानी बरतने की अपील की। बता दें कि आरोपियों के पास भाजपा के एक सांसद द्वारा जारी किए गए पास मिले थे। वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

विपक्ष कर रहा सरकार को घेरने की तैयारी
वहीं संसद सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्षी पार्टियों ने बैठक की और संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। यह बैठक संसद में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में हुई। 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा में चूक की घटना के बाद गुरुवार को संसद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। संसद के मकर द्वार से अब सिर्फ सांसदों को ही एंट्री दी जा रही है। वहीं मीडिया को अब सांसदों के एंट्री गेट से कुछ मीटर दूरी पर जगह दी गई है। बता दें कि बुधवार को संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई जब दो युवक लोकसभा के अंदर पहुंच गए, जब संसद की कार्यवाही चल रही थी। इस दौरान आरोपियों ने स्प्रे निकालकर पूरे सदन में धुंआ फैला दिया। वहीं एक युवती और एक युवक ने संसद भवन के बाहर भी ऐसा ही किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पांचवा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


Spread the love