घरों से सिलेंडर आदि ज्वलनशील पदार्थों को भी बाहर निकाल दिया गया।


हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड
हालांकि शनिवार को यहां पर भारी पुलिस फोर्स के चलते किसी तरीके का विरोध देखने को नहीं मिला है। बीते गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान यहां जबरदस्त बवाल हुआ था। इसको देखते हुए प्रशासन ने एक दिन का समय अतिक्रमणकारियों को अपना सामान हटाने के लिए दिया था।
मोहलत खत्म होने के बाद प्रशासन ने शनिवार सुबह 8:30 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कत्याल समेत भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कल साढ़े छह बीघा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में 40 अतिक्रमण कार्यों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस दिए गए थे। गुरुवार को हुई कार्रवाई में करीब 40 अतिक्रमण आंशिक रूप से हटाए गए थे।
आज सभी अतिक्रमण को पूरी तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पांच जेसीबी लगी हुई है। वहीं एक पोकलैंड मशीन भी लगाई गई है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, राष्ट्रीय मार्ग स्थित ग्राम दानपुर और भगवानपुर में हो रहे ध्वस्तीकरण से प्रभावित ग्रामीणों से मिलने और प्रशासन द्वारा जबरन उनका मलवा उठाए जाने का विरोध करने घटना स्थल पर पहुंची, यहां श्रीमती शर्मा का उप जिलाधिकारी कौतुक मिश्रा और सुंदरम शर्मा से तीखी नोक झोंक भी हुई,उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रशासन ने बलपूर्वक ग्रामीणों के मकानों को ध्वस्त कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ जबरन उनके मलवा को भी यहां से उठाकर ले जाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के साथ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई है, और वह इसकी घोर निंदा करती हैं, श्रीमती शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में हिटलर शाही का यह जीता जागता उदाहरण है l

