युवती ने कमरे में फांसी लगाकर दी जानताज़ा खबरेंखबरें अभी तकबड़ी खबरें-रूद्रपुर संदिग्ध हालातों में एक युवती ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिसव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐज दिया। पुलिस आत्म हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से ग्राम लिंगुणता पोस्ट मंगलता लिगुराता अल्मोड़ा निवासी 19 वर्षीया प्रिया आर्या पुत्री गोपाल राम यहां ट्रांजिट कैम्प की राजा कालोनी में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। सोमवार को संदिग्ध हालातों में प्रिया ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। देर शाम पुलिस को मकान मालिक ने सूचना दी कि प्रिया का सुबह से कमरा अंदर से बंद है।

Spread the love

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में परीक्षा की तैयारी कर रही अल्मोड़ा की युवती ने किया सुसाइड! परिजनों में मचा कोहराम, डेढ़ साल से किराए पर रही थी युवती

Uttarakhand: A girl from Almora, who was preparing for exams in Rudrapur, committed suicide! There was chaos among the family members, the girl was living on rent for one and a half years

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में संदिग्ध हालातों में एक युवती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी प्रिया आर्या पुत्री गोपाल राम यहां ट्रांजिट कैम्प की राजा कालोनी में किराये का कमरा लेकर रह रही थी और परीक्षा की तैयारी कर रही थी। संदिग्ध हालातों में प्रिया ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मकान मालिक ने सूचना दी कि प्रिया का कमरा अंदर से बंद है। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुल रहा। सूचना पर महिला दरोगा गोल्डी टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजे को तुड़वाया तो अंदर प्रिया फंदे पर लटकी थी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर मृतका के परिजन भी यहां पहुंच गये। बताया जाता है कि मृतका डेढ़ वर्ष से यहां रह रही थी। उसके पिता दिल्ली में काम करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और छानबीन शुरू कर दी है।

Iamge

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में परीक्षा की तैयारी कर रही अल्मोड़ा की युवती ने किया सुसाइड!

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अल्मोड़ा जिले लिंगुड़ता थाना धौलछीना अल्मोड़ा निवासी प्रिया 19 वर्ष किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि प्रिया सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। सोमवार की देर शाम काफी देर तक प्रिया के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। ऐसे में मकान मालिक रामदास ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुलने पर पुलिस ने कुंडी तोड़ दी। जब कमरे में देखा तो पुलिस के होश उड़ गये। अंदर पंखे के कुंडे पर प्रिया का शव लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी जो। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में उसके पिता गोपाल राम को घटना की सूचना दी थी।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर ,उत्तराखंड

इसके साथ ही पुलिस ने कमरे से प्रिया का मोबाइल भी कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मृतका तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीक हो रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी जाती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love