इस दौरान वह अपने साथ लाखों रुपए लेकर भागा है।
पहचान छिपाने के लिए हाथ में कलावा बांधता था राशिद, खुद को बताता था अनाथ
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
मामला उत्तराखंड का है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के राशिद ने अपना धर्म छिपाया और रवि बनकर बेंगलुरु की ब्यूटी पार्लर संचालिका से शादी की। पीड़ित लड़की को शक ना हो, इसलिए राशिद हाथ में कलावा बांधकर रखता था और वह खुद को अनाथ बताता था।
जब लड़की इस शख्स के चंगुल में फंस गई तो दोनों ने शादी कर ली। इस दौरान आरोपी युवक ने पीड़ित लड़की को 5 महीने का प्रेग्नेंट भी कर दिया और फिर फरार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि युवक 15 से 16 लाख रुपए लेकर भागा है और उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। पीड़ित लड़की अपनी सहेली के साथ यूपी के रामपुर पहुंची, जहां उसने ये पूरी बात बताई।
विश्व हिंदू परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी से मुलाकात की
इस मामले के सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद से जुड़े तमाम नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित युवती को अधिकारियों के सामने पेश किया। इस दौरान युवती ने खुद को बेंगलुरु का निवासी बताया और कहा कि वो ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसका कहना है कि दो साल पहले वह यूपी और उत्तराखंड घूमने आई थी। यहां उसे कलावा बांधे एक युवक मिला, जिसने अपना नाम रवि बताया। उसने हमदर्दी का व्यवहार किया। इस दौरान युवक से जान पहचान हो गई। युवक ने उसका नंबर ले लिया और युवती के वहां से जाने के बाद उससे बात करने लगा।
इस दौरान युवक ने युवती को प्यार के झांसे में फंसा लिया और उसके साथ केमरी के मंदिर में शादी कर ली। पार्लर संचालिका ने बताया कि युवक उसे पूजा करने से मना करता था, जिससे उसे शक हो गया। युवती की एक मुस्लिम सहेली रामपुर के केमरी क्षेत्र में रहती है। उसने दोनों की शादी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर देखे तो वह युवक को पहचान गई। उसने युवती को युवक की असलियत बता दी। तब पता चला कि युवक उत्तराखंड के किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर का रहने वाला राशिद है।