जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में रविवार (तीन नवंबर, 2024) को बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ. अटैक ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बंकर पर किया गया.

Spread the love

आतंकियों ने ग्रेनेड हमला ऐसे वक्त पर किया, जब संडे मार्केट (श्रीनगर के लाल चौक पर हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है) में काफी भीड़भाड़ थी और टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) भी वहीं था. ग्रेनेड इसी सेंटर के पास फेंका गया. ग्रेनेड फटने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

ग्रेनेड अटैक में घायल हुए लोगों को आनन-फानन श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया. एसएमएचएस की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत की ओर से बताया गया, “घायलों में आठ पुरुष और एक महिला हैं. सभी की हालत फिलहाल स्थिर है.” हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है, जबकि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया.

ग्रेनेड हमले में कौन-कौन हुआ घायल?

  • मिस्बा उम्र लगभग 17 पुत्री मोहम्मद अमीन टैंट्री निवासी नौगाम.
  • अजान कालू उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र जावेद अहमद कालू निवासी नूरबाग
  • हबीबुल्लाह राथर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी कलूसा बांदीपोरा
  • अल्ताफ अहमद सीर उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमशीपोरा शोपियां.
  • फैजल अहमद उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र फैयाज अहमद बेग निवासी खानियार.
  • उर फारूक पुत्र फारूक अहमद भट निवासी पट्टन के बाएं हाथ में चोट.
  • फैजान मुश्ताक उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी निवासी पंपोर.
  • जाहिद उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र गुलजार अहमद वानी निवासी चेकपोरा कलां नौगाम.
  • गुलाम मुहम्मद सोफ़ी उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र गुलाम अहमद निवासी चट्टाबल.
  • सुमैया जान उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी जुबैर अहमद लोन निवासी नैदखाई सुम्बल.

CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

ग्रेनेड हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद परेशान करने वाला बताया. एक्स पर उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं. श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.”

अनंतनाग-खानयार में कल हुई थी मुठभेड़

ताजा ग्रेनेड हमले से ठीक एक दिन पहले शनिवार को अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का सीनियर कमांडर भी था, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके के एक घर में छिपा हुआ था. सुरक्षाबलों की ओर से उस घर को आग लगा दी गई थी, जिसमें आतंकी छिपे थे.


Spread the love