
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे पुरवाल गांव में हुई। अंकित कुमार का बेटा राज कुमार अपने मामा के बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। टिहरी वन प्रभाग के भिलंगना रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल और पुरवाल गांव के प्रधान संजय तिवारी ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते बाहर निकल गया और घर के पीछे चला गया, जहां पहले से ही तेंदुआ घात लगाए बैठा था। बेटे को घर में न पाकर मंजू देवी ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसके पड़ोसी भी वहां जमा हो गए, लेकिन बच्चा नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि खून के धब्बे लोगों को झाड़ियों तक ले गए, जहां से बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

