कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। उससे हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद हुई है।

Spread the love

पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारोपी ने बड़ा कबूलनामा किया है। उसने बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर उसने ही फेंका था। हिमानी के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती थी। उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है। उसने पूछताछ में ब्लैकमेलिंग की बात कही है। उसने बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसको काफी पैसे भी दे चुका था, लेकिन वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी, इसलिए उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची और हत्या करके शव फेंक दिया।

सांपला में सूटकेस में मिली हिमानी की लाश

बता दें कि एक मार्च दिन शनिवार को सुबह सांपला बस स्टैंड पर नीले रंग का सूटकेस मिला था। इस सूटकेस में एक लड़की की लाश थी, जिसकी पहचान सांपला की विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। सूटकेस बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे झाड़ियों में पड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, लेकिन उसकी मां सविता ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों पर हिमानी की हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि हिमानी 28 फरवरी से लापता थी। वह कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी और एक मार्च की सुबह उसकी लाश मिली, जबकि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने स्पष्ट किया है कि कहना था कि 28 फरवरी को उनका कोई कार्यक्रम कांठवाड़ी में नहीं था। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।


Spread the love