Green Tax: कुमाऊं में नए साल से यात्रियों के लिए नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। बाहरी राज्यों के वाहनों को प्रवेश शुल्क के रूप में ग्रीन सेस (टैक्स) चुकाना होगा।

Spread the love

सीमा को पार करते ही स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरों से स्वत: वालेट से एक निश्चित रकम कटकर सरकार के खाते में चली जाएगी। राज्य को आर्थिक रूप से ताकत देने वाली ये व्यवस्था हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर शुरू की जा रही है।

अभी तक मालभार कमर्शियल वाहनों से लिया जा रहा ग्रीन सेस

कुमाऊं ही नहीं, पूरे प्रदेश में अभी तक मालभार कमर्शियल वाहनों से ग्रीन सेस लिया जा रहा है। जिसमें वाहन चालक से 40 से 80 रुपये तक ग्रीन सेस के रूप में वसूले जाते हैं। निजी और छोटे वाहनों से परिवहन विभाग की तरफ से कोई वसूली नहीं की जा रही है। मगर अब अब भविष्य में फास्ट टैग वालेट से आनलाइन ग्रीन सेस काटे जाने की योजना है।

आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सीमाओं पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाए जा चुके हैं। कई और कैमरे लगने हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग आटोमेटेड व्हीकल ग्रीन सेस क्लेक्शन सिस्टम (एवीजीसीसीएस) शुरू करने जा रहा है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर चल रही है। नए साल से यह व्यवस्था पूरे कुमाऊं में शुरू हो जाएगी। योजना के तहत वाहन की नंबर प्लेट को साफ्टयेवर पढ़ लेगा और सीधे नेशनल पेमेंट ईकार्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) को रिक्वेस्ट भेजेगा। एनपीसीआई से वाहन का फास्ट टैग का वालेट चिन्हित हो जाएगा। जिससे उस खाते से ग्रीन सेस का पैसा खुद कट जाएगा।

निजी कंपनी को हायर करने की तैयारी

उत्तराखंड परिवहन विभाग ने आटोमेटिक व्हीकल ग्रीन सेस कलेक्शन सिस्टम को शुरू करने के लिए निजी कंपनी को हायर करने की तैयारी कर ली है। बकायदा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दिसंबर पहले हफ्ते में कंपनी के चयन के बाद आगे की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा किये जाने की तैयारी है। इस तरह नए साल से इस नई प्रणाली के लागू होने और प्रदेश से बाहर के वाहनों से सेस वसूली का काम शुरू हो जाएगा।

कुमाऊं की सात सीमाओं पर लग चुके हैं कैमरे

ग्रीन सेस की दिशा में परिवहन विभाग तेजी से काम कर रहा है। कुमाऊं की सात सीमाओं पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे लग चुके हैं। जिसमें ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, पुलभट्टा, मझोला व नैनीताल जिले का काठगोदाम शामिल हैं।

कार्बेट पार्क समेत इन 10 जगह पर और लगेंगे कैमरे

रामनगर के आमडंडा में एएनपीआर कैमरा लगेगा, जो यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान करेगा। साथ ही ग्रीन सेस भी वसूलेगा। इसके

अलावा हल्द्वानी के बेलबाबा, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी, लामाचौड़ फारेंस्ट चौकी, नयागांव, रुद्रपुर के सरकंडा पुलिस चौकी, दशमेश नगर, दरऊ व काशीपुर के पैंगा पुलिस चौकी, दधियाल पुलिस चौकी पर कैमरे लगेंगे।

वाहन के सीमा को पार करते ही स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरों से स्वत: वालेट से एक निश्चित रकम कटकर सरकार के खाते में चली जाएगी। ग्रीन सेस लगाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। नए साल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। – संदीप सैनी, आरटीओ


Spread the love