
एक अक्टूबर से नई वेबसाइट लांच,, कुछ वर्षों से वेबसाइट संचालन में तकनीकी दिक्कतें अधिक आ रही थी।


सीटीआर निदेशक धीरज पांडे ने एनआइसी के संचालन से वेबसाइट को हटाकर मध्यप्रदेश के पार्क में बुकिंग का काम संभाल रही जिपर कंपनी को वेबसाइट के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारियों के मुताबिक पुरानी वेबसाइट में बुकिंग करने पर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड जरूरी था। तभी बुकिंग की पूरी प्रक्रिया हो पाती थी। तकनीकी दिक्कत से कोई प्रक्रिया आधे में फेल हो गई तो नए सिरे से प्रक्रिया दोहरानी पड़ती थी।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद


नई वेबसाइट से समस्याएं होंगी दूर
नई वेबसाइट में अब यह समस्या नहीं होगी। पर्यटक अपना मोबाइल नंबर डालेगा तो ओटीपी मिलेगी। ओटीपी डालकर वेबसाइट खोल सकता है। नाइट स्टे, डे विजिट, कैंटर आदि बुकिंग की अलग-अलग विंडो बनी है।
नाइट स्टे का कक्ष बुक करने पर विश्राम गृह की नाम सहित फोटो भी बुकिंग परमिट में आएगी। विश्राम गृह की भी दूरी की जानकारी दी गई है। डे सफारी करने तक कलेंडर दिखेगा। तिथि में बिना क्लिक किए केवल माउस को रखने पर वह उस तिथि की फुल बुकिंग या रिक्त बुकिंग शो कर देगा।
अधिकारी ने कही ये बात
कॉर्बेट की नई वेबसाइट बनकर तैयार हो गई है। एक अक्टूबर से नई वेबसाइट लांच हो जाएगी। वेबसाइट के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नाइट स्टे बुक करने पर उस विश्राम गृह की फोटो भी परमिट में आएगी। -अमित ग्वासाकोटी, वार्डन, कॉर्बेट पार्क

