नैनीताल  हाईवे पर शनिवार दोपहर तेज रफ़्तार से जा रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस से ऊंची उठती लपटों के बीच चालक ने वैन से कूदकर जान बचाई। संयोग से एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था।

Spread the love

हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुका रहा। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले से प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है।
शनिवार की दोपहर एक बजे नगर के एक प्राइवेट अस्पताल की एम्बुलेंस वैन तेज रफ़्तार से उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रही थी। इसी बीच नैनीताल हाईवे स्थित धनौरा मोड़ के निकट अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। वैन से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं तथा उसमें सवार चालक ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। हाईवे के बीचों-बीच जलती वैन को देख कर यातायात पूरी तरह रुक गया। साथ ही लोगों ने आग का गोला बनी एंबुलेंस का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। उधर, एम्बुलेंस चालक ने जलती कार से आनन-फानन में किसी तरह सीएनजी सिलेंडर को बाहर निकाला और उसे हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। जिससे झंडियों में भी भीषण आग लग गई। साथ ही कुछ ही मिनटों में कार के चारों पहिए भी तेज आवाज के साथ फटे। एंबुलेंस की आग करीब आधा घंटे बाद जाकर शांत हुई। इस दौरान मौके पर न पुलिस पहुंची और न अस्पताल संचालक। कोतवाली पुलिस सूचना पाकर जब तक घटना स्थल पहुंचती, तब तक आग बुझ चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई थी। उसमें कोई मरीज नहीं था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बर्निंग एंबुलेंस

बिलासपुर। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जलती एंबुलेंस के जमकर फोटो खींचे और वीडियो बनाए। घटनास्थल पर कार की आग ठण्डी होने से पहले ही उसके फोटो व वीडियो धड़ल्ले से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे थे। उधर, मौके से एम्बुलेंस चालक और अस्पताल संचालक भी नदारद दिखाई दिया। गनीमत रहा कि एम्बुलेंस में लगा सीएनजी सिलेंडर नहीं फटा, वर्ना हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था।


Spread the love