उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 13 साल की नाबालिग को झांसे में लेकर उसका रेप किया गया। घटना के बाद नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया है।

Spread the love

दुखद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

उधमसिंहनर जिले में एक नाबालिग लड़की ने सोमवार शाम अपने घर में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए थे। पुलिस के मुताबिक, बीती 11 मार्च को 30 वर्षीय सुरेंद्र कुमार,किशोरी को उसके पिता के एक्सीडेंट की झूठी खबर देकर काशीपुर ले गया था।

वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे चौराहे पर छोड़कर भाग गया। यहां से किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिवार को मामले की जानकारी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने छापेमारी के बाद 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि सोमवार शाम को पीड़िता ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। लोगों की सूचना पर जब परिजन लौटे तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देखा। बताया कि नाबालिग कक्षा आठ की छात्रा थी। पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।


Spread the love