वहीं दो टीमों के बीच मुकाबे में एक टीम अपनी साख बचाना चाहेगी जबकि दूसरी टीम उसका सूपड़ा साफ करना चाहेगी. तो चलिए देखते हैं ये पांच टीमें कौनसी है और 12 फरवरी को इनके मैच कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
आखिरी वनडे में भिड़ेंगे भारत-इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड टीम आखिरी मैच जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी. अहमदाबाद में तीसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा.
पहले वनडे में आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली हैं. टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत ली है. अब पहले वनडे की शुरुआत 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा है, जबकि श्रीलंका इस ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए होगी पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका में जंग
12 फरवरी को ही पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें भी वनडे मैच खेलेंगी. अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की एक ट्राई सीरीज पाकिस्तान में खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच पाक-न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ था जिसमें कीवी टीम को जीत मिली. इसी स्टेडियम में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया और ट्राई सीरीज के फाइनल का टिकट कटा लिया. अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में ढाई बजे से मैच खेला जाएगा. जो टीम इसमें जीत हासिल करेगी वो न्यूजीलैंड से 14 फरवरी को फाइनल में भिड़ेगी. फाइनल नेशनल बैंक स्टेडियम में ही होने वाला है.

