आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में एक त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने रहीं.

Spread the love

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 82 रन बनाए. हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मैदान पर एक नया विवाद खड़ा हो गया.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

रन आउट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उग्र जश्न

पारी के 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बावुमा ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर एक रन लेने की कोशिश की. लेकिन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर कुछ कन्फ्यूजन हो गई, जिससे वह आधे क्रीज तक पहुंचने के बाद वापस लौटने लगे. तभी पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील ने तेज थ्रो फेंककर गिल्लियां उड़ा दीं और बावुमा रन आउट हो गए. बावुमा चुपचाप पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मर्यादा भूलकर उनके सामने उग्र तरीके से जश्न मनाना शुरू कर दिया.


Spread the love