उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जंगल में मवेशी चराने गई 10 साल की बच्ची से गांव के ही तीन नाबालिग लड़कों पर रेप करने का आरोप है। तीनों आरोपियों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

Spread the love

यह शर्मनाक मामाल खटीमा में सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता की मां जब आरोपियों के घर शिकायत करने गई तो उनमें से एक के पिता और दादा ने उससे मारपीट की। सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 13 अप्रैल को उसकी 10 साल की बेटी जंगल में मवेशी चराने गई थी। गांव के तीन नाबालिग भी अपने मवेशी चराने जंगल गए थे।

आरोप है कि इसी दौरान देर शाम तीनों किशोर, बेटी को बहला-फुसलाकर तालाब के पास ले गए और रेप किया। बेटी घर लौटी तो घटना के बारे में बताया। इस पर उसने, आरोपियों के परिजनों को बताया।

पीड़िता की मां का आरोप है कि एक आरोपी के पिता और दादा ने उसके एवं उसके पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 170(2), 115 बीएनएस एवं पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी नाबालिग हैं और मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love