लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में इजराइल ने कई बम विस्फोटों में 37 लोगों की जान ले ली है और 151 लोग घायल हुए हैं. इजराइल ने शुक्रवार को तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और बेरूत के हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हमले किए.

Spread the love

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है. इजरायल ने दावा किया है कि उसके बेरूत में भारी इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी और चचेरे भाई की हत्या हो गई है.

एक्सियोस के रिपोर्टर बराक रविद ने दो इजरायली स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि इजरायली हमले का सफीद्दीन टारगेट था. इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में अतिरिक्त गांवों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं, जो उसके जमीनी आक्रमण के विस्तार का संकेत है. लेबनान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 1 मिलियन निवासी विस्थापित हुए हैं, जब से इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ युद्ध को आगे बढ़ाया है, आश्रय स्थल क्षमता से अधिक भर गए हैं.


Spread the love