sअब सुनवाई की अगली तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड की एसआईटी जांच के बाद कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। इस मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही और बचाव पक्ष की जिरह का सिलसिला समाप्त होने के बाद बीती 3 जनवरी से बचाव साक्ष्य की गवाही का सिलसिला चल रहा है। बचाव साक्ष्य में दूसरे गवाह के रूप में मुख्य हत्यारोपी पुलकित आर्य की पत्नी स्वाति आर्य की गवाही 17 जनवरी से शुरू हुई थी। 31 जनवरी को अभियोजन पक्ष की ओर से जिरह (प्रति परीक्षा) शुरू की गई थी, जो पूरी नहीं हो सकी।
Uttarakhand: हास्य कलाकार घन्ना भाई का स्वास्थ्य बिगड़ा, चार दिनों से वेंटिलेटर पर चल रहा उपचार
बीती 7 फरवरी को गवाह के न आने के कारण सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। सोमवार को अभियोजन पक्ष ने स्वाति आर्य से 50 से अधिक सवाल पूछकर जिरह समाप्त की। अब 14 फरवरी को सुनवाई होगी जिसमें बचाव पक्ष की ओर से अन्य गवाहों को अदालत में बुलाने के लिए समन जारी करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनुज पुंडीर ने बताया कि उनकी ओर से इस मामले में बचाव साक्ष्य के रूप में तत्कालीन जिलाधिकारी व एसडीएम यमकेश्वर, विधायक समेत कुल 13 लोगों की सूची अदालत को सौंपी गई है।

