शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद), के महासचिव एडवोकेट दिवाकर पांडे ने अवगत कराया गंगापुर रोड शैल परिषद रुद्रपुर के प्रांगण में न्याय के देवता श्री गोलू देवता के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। (गोलज्यु) गोलू देवता आज भी अपने लोगों से मिलते हैं गोलू दरबार की प्रथा आज भी प्रचलित है, जहां गोलू देवता लोगों के सामने आते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और लोगों की हर संभव मदद करते हैं। वर्तमान समय में( गोलज्यु ) गोलू देवता दरबार का सबसे प्रचलित रूप जागर है। महासचिव advocate Diwakar Pande ने धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार सभी को पहुंचने का किया आवाहन विस्तार से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का वर्णन किया। उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के लोगों को जिनकी पूर्ण आस्था ‍ गोल्जी महाराज पर है, कार्यक्रम में सब परिवार पहुंचने का आह्वान किया ।

Spread the love

कार्यक्रम की डिटेल उपरोक्त पत्र को निमंत्रण पत्र के रूप में स्वीकार करें शैल परिषद

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

शैल परिषद अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल मैं अपना बयान जारी कर कहा।
देवशक्तियों के आशीर्वाद से शैल भवन, गंगापुर रोड, रुद्रपुर के प्रांगण में न्याय के देवता श्री ग्वेल देवता (महाराज )के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूम-धाम से आयोजित किया जा रहा है।
दिनांक 9/10/2024 दिन बुद्धवार (आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि विक्रम संवत् २०८१)
पूजन, हवन, मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 5 बजे से
दिनांक 10/10/2024 गुरुवार (आश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि विक्रम संवत 2081)
सुबह 11 बजे प्रसाद वितरण एवं भंडारा

शैल परिषद के आजीवन सदस्य पूर्व राज्य मंत्री सुरेश परिहार ने बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के लोगों के न्याय के देवता इष्ट देव महाराज पधार रहे हैं। उनकी स्थापना से उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में रह रहे समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी। आने वाली पीढ़ी गोलू महाराज के प्रति समर्पित होगी।

गोलू देवता के बारे में मान्यता है की(गोलज्यु) गोलू देवता आज भी अपने लोगों से मिलते हैं गोलू दरबार की प्रथा आज भी प्रचलित है, जहां गोलू देवता लोगों के सामने आते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और लोगों की हर संभव मदद करते हैं। वर्तमान समय में( गोलज्यु/) गोलू देवता दरबार का सबसे प्रचलित रूप जागर है।

(गोलज्यु/ गोलू देवता को गौर भैरव (शिव) का अवतार माना जाता है, और पूरे कुमाऊं और गढ़वाल जौनसार क्षेत्र में उनकी पूजा की जाती है। उन्हें न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है और वे न्याय की अच्छी सेवा करते हैं। उनका मंत्र निम्नलिखित है: “जय न्याय देवता गोलज्यू तुमार जय हो। सबुक लीजे दैं हैजे” (अनुवाद: ‘न्याय के देवता: गोलज्यू की जय हो! सभी के लिए आशीर्वाद’)।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित शैल सांस्कृतिक समिति रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री श्री दिवाकर पांडे, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश परिहार, कोषाध्यक्ष डी0के0 दनाई, राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, हरीश दनाई,अवतार सिंह बिष्ट , गगन कांडपाल,राजेंद्र बोरा जी , श्री दिनेश बम जी , श्री सतीश लोहनी मोहन चंद्र उपाध्याय , संजीव बुधोरी,सतीश ध्यानी, त्रिभुवन जोशी जी , के के मिश्रा, हरिशचंद्र मिश्रा, आदि मौजूद थे ।


Spread the love