सत्ताईस फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना को लेकर बनाई गयी फिल्म को देखकर बाहर आए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अयोध्या से सवार हुए 59 रामभक्त साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और गोधरा स्टेशन पर उसमें आग लगा दी गयी जिससे वे असमय काल के गाल में समा गए । इस पूरे मामले में पड़ताल कम और राजनीति ज्यादा हुई । जो सही बात थी, वह सामने नहीं आयी ।’
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
मुख्यमंत्री ने सच्चाई को देश के सामने लाने के लिए फिल्म की निर्माता एकता कपूर और अभिनेता मैसी सहित उसकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में बताया गया है कि वास्तव में घटना क्या थी और ‘अर्बन नक्सल’ मीडिया ने किस प्रकार से उस घटना को एक झूठ के रूप में प्रचारित किया।
सभी से इस फिल्म को देखने की अपील करते हुए धामी ने कहा कि इस फिल्म को उत्तराखंड में कर मुक्त किया जाएगा । पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।
उत्तराखंड में द साबरमती रिपोर्ट पर नहीं लगेगा टैक्स
‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद सीएम धामी ने कहा, ‘अयोध्या से यात्रियों को लेकर आ रही साबरमती एक्सप्रेस को गुजरात के गोधरा में आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में 59 रामभक्तों की मौत हो गई। मामले की जांच करने के बजाय इस मामले पर राजनीति की गई।’
सीएम ने गोधरा कांड की सच्चाई सामने लाने के लिए फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘एकता कपूर, विक्रांत मेस्सी और पूरी टीम ने उस सच्चाई को देश के सामने लाने का काम किया है कि वास्तव में ये घटना क्या थी। मैं बधाई देना चाहता हूं फिल्म की टीम को जिन्होंने बहुत शानदार काम करके पूरी सच्चाई को देश के सामने लाने का काम किया। पूरे देश और प्रदेश में सभी लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए इसलिए हम इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर रहे हैं।’