हुकम सिंह कुंवर के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक पद पर पुनः वापसी का चौतरफा स्वागत,

Spread the love

हल्द्वानी,पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक पद पर पुनः हुकम सिंह कुंवर की वापसी का चौतरफा स्वागत किया है,
राज्य आंदोलनकारीयों ने हुकम सिंह कुंवर का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मंच के लिए बड़ा योगदान रहा है,1982 मैं छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहते उन्होंने मंच की भूमि के लिए चलाए गए आंदोलन मैं अपने साथियों के साथ जेल काटी थी,कुंवर एक प्रमुख राज्य आंदोलनकारी रहे हैं,हल्द्वानी छात्रसंघ अध्यक्ष रहने से आज तक वह पहाड़ की संस्कृति के लिए संघर्षरत रहे हैं,
उनका पुनः संरक्षक पद पर वापसी स्वागत योग्य कदम है,स्वागत करने वालों मैं,
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर केदार पलड़िया,राहुल छीमवाल, जगमोहन चिलवाल,सुरेंद्र बर्गली, डा, बालम सिंह बिष्ट,बृज मोहन सिजवाली,भुवन तिवारी,अनिता बर्गली,दीपक रौतेला,सुरेश भट्ट,विनोद दानी सामिल थे,
दूसरी ओर मंच के संस्थापक सदस्य भुवन जोशी,हरीश मेहता, किरन पांडे,प्रेम सिंह अधिकारी ने मंच मैं चल रहे विवाद के सम्मानजनक हल निकलने का स्वागत किया है,उन्होंने कहा कि अब कोई विवाद नहीं रह गया है,सब मिलजुलकर काम करेंगे,
संरक्षक हुकम सिंह कुंवर,अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल,महामंत्री उमेश जोशी,सचिव देवेंद्र तोलिया ने कहा कि सभी गलत फहमी दूर हो गई है, सब मिलकर मंच को संचालित करेंगे,
मंच से लंबे समय से जुड़े पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हेमंत सिंह बगड़वाल,लक्ष्मण सिंह लमगड़िया,मुकेश शर्मा,लीलाधर पांडे ने कहा कि मंच हल्द्वानी मैं पर्वतीय संस्कृति का ध्वज वाहक है,इसको सभी ने सहयोग करना चाहिए,


Spread the love