पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। अब उनके खिलाफ पुलिस सख्त जांच में जुट गई है। अफसरों का कहना है कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ये मामला बेहद गंभीर है।

Spread the love


एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस ने अमनदीप कौर को बठिंडा की बादल रोड से गिरफ्तार किया। वह थार गाड़ी में सवार थी और पुलिस के अनुसार, हेरोइन की सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस ने बताया कि उसने ये थार सिर्फ 20 दिन पहले खरीदी थी।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]

जैसे ही पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोका, अमनदीप पहले तो कर्मचारियों को धमकाने लगी और जब बात नहीं बनी तो भागने की कोशिश की। हालांकि, टीम ने उसे तुरंत पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गियर बॉक्स से करीब 17 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। इंस्टाग्राम पर वह ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर है। 27 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल, जो पहले मानसा में तैनात थी और हाल ही में बठिंडा पुलिस लाइन्स में नियुक्त की गई थी, न सिर्फ अपनी ड्यूटी को लेकर बल्कि सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस और ग्लैमरस रील्स की वजह से भी सुर्खियों में रही है।

अमनदीप वर्दी में पंजाबी गानों पर रील बनाती थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसके करीब 30 हजार फॉलोअर्स हो चुके थे। एक रील में उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लीरिक्स लगाए हैं, जिसमें कहा जा रहा है ”आप मुझसे गलत काम करने से मना करते हैं, लेकिन मैं कैसे रोक सकती हूं, जब पुलिस ही ऐसे गलत कामों में हमारा साथ देती है…”
अमनदीप चक्क फतेह सिंह गांव की रहने वाली है। साल 2011 में 26 नवंबर को पंजाब पुलिस में भर्ती हुई थी। अपने करियर के दौरान वो लग्जरी लाइफ जीती रही। कोठी, महंगी गाड़ियां, घड़ियां और सोने की चेन का शौक उसके जीवन का हिस्सा रहा है।


Spread the love