पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी मुहैया करवाने के मामले में अमृतसर जिला देहाती पुलिस ने भारतीय सेना के ही एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम संदीप सिंह है और पटियाला का रहने वाला है।

Spread the love

इस मामले में पहले भी भारतीय सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अब इस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अपने दो साथियों अमृतपाल सिंह और राजवीर सिंह निवासी तरन तारण के साथ मिलकर आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इनमें से आरोपी अमृतपाल को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो की अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था और अपने दो अन्य साथियों के साथ है हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहा था।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

अमृतपाल सिंह और उसके दो अन्य साथियों से आधा किलो हेरोइन, एक पिस्टल, 10 लाख की ड्रग मनी और वरना गाड़ी बरामद की है। उसी से पूछताछ के दौरान पता चला कि इसके दो अन्य साथी राजवीर सिंह और संदीप सिंह जो कि इसके साथ भारतीय सेना की खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान को मुहैया करवा रहे हैं। इसके बाद एक टीम को नासिक भेज कर राजवीर सिंह को पकड़ा गया, जबकि तीसरा आरोपी संदीप सिंह पटियाला का रहने वाला है और वह भी छुट्टी पर आया हुआ था। उसे पटियाला से गिरफ्तार किया गया है।


Spread the love