काशीपुर भुवनेश्वर में काशीपुर के आर्मी धावक मोहन सैनी ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में नेशनल फेडरेशन की ओर से 27वीं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया।

Spread the love

इसमें काशीपुर निवासी आर्मी धावक मोहन सैनी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने 30: 41 मिनट में 1000 मीटर दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान पर रहते हुए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
मोहन ने बताया कि वर्ष 2013 से स्टेडियम काशीपुर साई सेंटर में कोच चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस दौरान विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अब तक एक स्वर्ण, 10 रजत, सात कांस्य पदक जीत चुके हैं। यह पहला राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता है। वर्ष 2019 रूड़की आर्मी में पहली तैनाती हुई। वर्तमान में जालंधर में हवलदार के पद पर तैनात हैं। इंडिया कैंप बैंगलुरू में कोच सुरेंद्र भंडारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बताया कि अब आगामी सीनियर एशियन खेलों की तैयारी में जुटना हैं। कोच सुरेंद्र भंडारी, सीएस नेगी, पिता सोहन लाल, माता राजकुमारी, भाई ओमप्रकाश, दीपक ने बधाई दी। संवाद


Spread the love