जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। जिसके बाद विधानसभा में लगातार जम्मू-कश्मीर को वापस से राज्य का दर्जा देने की मांग उठ रही है।

Spread the love

परंतु इन सब के बीच वहां होने वाले आतंकी घटना में कोई कमी नहीं दिखा रही है। इस बीच आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। वहीं मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। आतंकियों ने दोनों को किश्तवाड़ से अगवा किया था। हालांकि अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर ने ली है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

आतंकी हमले पर राजनीति शुरू

बता दें कि, केंद्र शासित प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जेकेएनसी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और सीएम उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक शांति बनाए रखने में एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं। साथ ही दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया सह-संयोजक साजिद यूसुफ शाह ने कहा कि मैं नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। जिन्हें किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर हत्या कर दी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।

MVA को वोट देने के लिए मस्जिदों से जारी हो रहे फतवे! राज ठाकरे ने इम्तियाज जलील को लेकर कहा, उनकी हिम्मत कैसे हुई…

सोपोर में जारी मुठभेड़

जहां एक तरफ आतंकियों ने दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के सागीपोरा सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो-तीन आतंकवादियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

शिव मंदिर को मुस्लि आक्रमणकारियों ने नष्ट कर बनाया अजमेर दरगाह? भारतीय हिंदू सेना के अध्यक्ष की याचिका पर कोर्ट में हुई सुनवाई


Spread the love