आज 9 जून 2024 को रुद्रपुर पहुंची बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला डोली यात्रा। बाबा विश्वनाथ जगदीश शिला डोली यात्रा मैं स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कार्यक्रम के जिला संयोजक दिनेश चंद भट्ट,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर पांडे, शैल सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, श्रीमती कमलेश बिष्ट  ,प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी विकास शर्मा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अनिल चौहान, राजेंद्र बोहरा, कीर्ति निधि शर्मा, दिनेश बम, गीता भट्ट, आदि उपस्थित थे।

Spread the love

eमुख्य बाजार होते हुए गंगापुर रोड पर श्री नीलकंठ धाम शैलजा कॉलोनी में डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

उसके पश्चात होटल कोरीयनथन जेपीएस स्कूल के सामने तीन पानी रोड़ गणेश गार्डन रुद्रपुर पहुंचेगी। वहा पर स्वागत एवं रात्रि 07.00 बजे से भव्य श्री बाला जी का दरबार एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। क्षेत्र की समस्त जनता को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया।


Spread the love