रुद्रपुर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पद के दावेदार बलविंदर सिंह बल्लू की मजबूत दावेदारी, मिल रहा है अपार जन समर्थन, सत्ता के गलियारे में मजबूत पेठ , कलाम के सिपाही, मिलनसार, मृदुभाषी, सहयोगात्मक व्यक्तित्व, निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले जीत की ओर अग्रसर, आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को बलविंदर सिंह बल्लू के द्वारा आज डीडी चौक से जुलूस की शक्ल में में बाजार होते हुए सिटी क्लब में अपना नामांकन हेतु प्रस्थान। शहर के व्यापारियों के साथ-साथ मीडिया जगत के लोगों का जमावड़ा भी नामांकन के जुलूस में देखने को मिला। सुबह 10:00 बजे से ही बलविंदर सिंह बल्लू को बधाई देने वालों का ताजा लग रहा। लोग अग्रिम शुभकामनाएं बलविंदर सिंह को दे रहे हैं अब देखना यह है। वोटिंग के बाद किसकी लॉटरी खुलता है आपको अवगत करा दें उद्योग व्यापार मंडल रुद्रपुर से कोष्टक पथ पर तीन प्रत्याशी खड़े हैं। वही अध्यक्ष पद पर एक पत्र प्रत्याशी संजय जुनेजा लगभग निर्विरोध होना स्वाभाविक है। बलविंदर सिंह बल्लू के बारे में पूरी डिटेल इस खबर में हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स।

Spread the love

रुद्रपुर शहर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव का बिगुल बज चुका है, और ऐसे में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपनी अपनी ताल ठोक दी है ।फिलहाल सभी दावेदार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं ,इन्हीं में से एक नाम रुद्रपुर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पद के दावेदार बलविंदर सिंह बल्लू का भी शामिल है। सदैव प्रसन्न चित्त रहना और दूसरों को खुशियां बांटना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद है ऐसे में वह पहली बार व्यापारिक राजनीतिक मैं अपना कदम रख रहे हैं। एक मुलाकात के दौरान बलविंदर सिंह बल्लू ने बताया की 2 अक्टूबर 1977 में उनका जन्म रुद्रपुर में हुआ। उनके पिता सरदार जसवीर सिंह एक लघु दुकानदार थे और उनकी माता श्रीमती हरवंश कौर एक ग्रहणी थी। उनके पिता की मुख्य बाजार में दशमेश साइकिल वर्क्स के नाम से दुकान थी जो शहर में काफी प्रसिद्ध थी।

कोषाध्यक्ष पद के दावेदार बलविंदर सिंह बल्लू

बल्लू की नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक की शिक्षा मॉडल स्कूल में हुई उसके बाद कक्षा 12 तक उन्होंने आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की, तत्पश्चात रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया। युवावस्था में वह अपने पिता के साथ व्यापार में लग गए और वर्ष 2000 में उन्होंने ऑटो डीलिंग का काम शुरू किया और धीरे-धीरे वह प्रॉपर्टी डीलर बन गए और आज वह शहर के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर माने जाते हैं। शहर के हृदय स्थल डीडी चौक में उनका कार्यालय है जहां सदैव तमाम संभ्रांत और गणमान्य लोगों का आवागमन रहता है, जहां व्यापारिक गतिविधियों को लेकर विचार विमर्श किया जाता है। बल्लू ने बताया वर्ष 2004 में उनका विवाह किच्छा में हुआ और उनकी पत्नी श्रीमती जगजीत कौर व दो पुत्र परमजीत सिंह ओर देवअगम सिंह हैं, दोनों पुत्र वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बल्लू का मानना है वह रुद्रपुर के व्यापारियों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं और पहली बार व्यापारियों के हित को लेकर वह व्यापार मंडल की राजनीति में कदम रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य शहर के व्यापारियों के हित में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि शहर की मुख्य समस्या जल भराव, जाम, पार्किंग व जीएसटी से आ रही समस्याएं हैं जो अक्सर शहर की व्यापारियों के लिए परेशानी का सबक बनती हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को मॉडल व्यापार मंडल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर का हर व्यापारी उनका अपना है ऐसे में जब व्यापारी मजबूत होगा तभी शहर का व्यापार मंडल मजबूत होगा और वह मजबूती से शासन और प्रशासन के सामने अपनी बात रख सकेगा। उन्होंने बचपन से ही संघर्ष देखा है और शहर के हर अच्छे और बुरे पल का वह गवाह बने हैं। बल्लू ने कहा कि वह सदा हर व्यापारी का सम्मान करते हैं और आगे भी करते जाएंगे, क्योंकि व्यापारियों से ही व्यापार मंडल बनता है और व्यापारी शहर की रीढ है ऐसे में यदि कोषाध्यक्ष पर पर उन्हें शहर के व्यापारियों का सहयोग मिला तो वह शहर की व्यापारियों के हित के लिए अपना सर्वस्व झोंक देंगे। जब से बालू ने कोषाध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की है तब से लगातार हर आयु वर्ग का व्यापारी उनके साथ जुड़ता चला जा रहा है व्यापारियों का भी मानना है कि बल्लू सदैव शहर हित में काम करते रहे हैं और यदि व्यापारियों के सहयोग से वह व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष बनते हैं तो व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव प्रयास करते रहेंगे।

Hindustan Global Times, Avtar Singh Bisht, journalist from Uttarakhand

Spread the love