बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर मनोज कुमार 4 मार्च 2025 को दुनिया को सदा के लिए अलविदा कर गए है। 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्‍पताल में मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली।

Spread the love

मनोज कुमार लंबे समय से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के पार्थिक शरीर का आज जुहू स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मनोज कुमार का अंमित संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ किया जा रहा है। आइए जानते हैं क्‍या होता है राजकीय सम्मान (State Honor) ? साथ ही जानते हैं महाराष्‍ट्र में अब तक किन दिग्गज हस्तियों का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान से किया जा चुका है?

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

क्‍या होता है राजकीय सम्‍मान?

राजकीय सम्मान (State Honor) किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के निधन पर दिया जाता है। खासतौर पर राज्‍य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री या अन्य गणमान्य व्यक्तियों के निधन पर दिया जाता है। राज्य सरकारें अपने यहां के गणमान्य व्यक्तियों के निधन पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करा सकती हैं, जिनमें सिनेमा, साहित्य और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हो सकते हैं। पहले यह घोषणा केवल केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति ही कर सकते थे लेकिन अब राज्यों को भी यह अधिकार दिया जा चुका है

कैसे होता है राजकीय अंतिम संस्कार?

आखिरी विदाई सरकारी प्रोटोकॉल के तहत दी जाती है। जिसमें दिवंगत हस्‍ती का पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है और दिवंगत व्यक्ति को 21 बंदूकों की सलामी दी जाती है।मिलिट्री बैंड द्वारा “शोक संगीत” बजाया जाता है और अन्य सैन्य सम्मान दिए जाते हैं।

राजकीय शोक

राजकीय शोक की घोषणा की जाती है, जिसमें तिरंगे को आधा झुका दिया जाता है और सरकारी कामकाज बंद रहते हैं।

पहले किन दिवंगत हस्तियों को मिल चुका है राजकीय सम्‍मान?

महाराष्‍ट्र सरकार में इससे पहले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया गया था। अक्‍टूबर 2024 को 86वर्षीय रतन टाटा का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्‍कार राजकीय समम्‍मान के साथ किया गया था। इससे पहले बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का अंतिम संस्‍कार मुंबई में राजकीय सम्‍मान से किया गया था।


Spread the love